झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा नगरी में धूम-धाम से मनाया गया बिसुआ पर्व, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ - बंगला वैशाख

बाबा नगरी में धूम-धाम से बिसुआ पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन घटदान से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.

बाबा नगरी में उमड़ी भक्तों की भीड़

By

Published : Apr 14, 2019, 9:07 PM IST

देवघर: बाबा नगरी में आज बंगला वैशाख वर्ष का पहला दिन यानी बिसुआ पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. मान्यता है कि बाबा मंदिर में आज के दिन घटदान यानी अपने पितरों को सत्तू, दही, आम, मिट्टी के घड़े में जलदान कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान किया जाता है.

पुजारी का बयान

वैशाख के पहले दिन मंदिर में लोग बाबा पर सत्तू, फल, जल चढ़ाकर बिसुआ मनाते हैं. इस शुभ संयोग को लेकर कई लोगों ने उपनयन संस्कार भी करवाया. इस खास दिन पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. मंदिर के तीर्थपुरोहित के अनुसार, इस दिन घटदान करने से स्वर्ण दान जैसी फल की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details