झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः देवघर में बाइक सवार युवकों ने सड़कों पर फेंके नोट, लोगों में दहशत - कोरोना वायरस

वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर पूरा देश सकते में है. इसी को लेकर लॉकडाउन 2.0 लागू किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लग सके.

Bike riders threw money on the road in Deoghar
देवघर में बाइक सवार युवकों ने सड़कों पर फेंके नोट

By

Published : Apr 19, 2020, 6:12 PM IST

देवघर: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस फैलाने की नीयत से नोट फेंकने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. इससे लोग डर गए हैं. वहीं, ऐसा ही कुछ वाक्या जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में भी देखने को मिला. स्थानीय लोगों की माने तो दो बाइक सवार युवक काफी तेजी से नोट फेंककर चले गए. दोनों के चेहरे ढके हुए थे.

देखें पूरी खबर

युवक बाइक से आए और नोट फेंक कर चलते बने. दोनों की पहचान नहीं हो सकी. इस घटना के बाद पूरे मोहल्लेवासी डरे हुए हैं. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने रिखिया थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है. वहीं, रिखिया थाना प्रभारी असीम टोपनो की माने तो किसी असामाजिक तत्वों 10, 20, 50 रुपये के नोट फेंके गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे वक्त में पुलिस की मदद करें और डरें नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details