देवघर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने देवघर परिसदन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की जनता के साथ वादा खिलाफी की है, हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
कई मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार को घेरा
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को रोजगार के वादे, बेरोजगारी भत्ता देने के वादा सहित कई मुद्दों पर घेरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार रोजगार उपलब्ध तो नहीं करा पाई, लेकिन अब जो विभिन्न संस्थाओं में काम कर रहे हैं उन्हें निकालने की तैयारी शुरू हो रही है. उन्होंने राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं का जिम्मेवार हेमंत सरकार को बताया है. उन्होंने राज्य में सरकार और अपराधियों के बीच साठगांठ होने का आरोप लगाया है.