देवघर :कोरोना बंदी के कारण लगभग 9 माह से बैंड पार्टी और शादी विवाह के अवसर पर छउ नृत्य कर लोगों का मनोरंजन करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. हाल ही में इन लोगों को सरकार द्वारा SOP का पालन करते हुए शादी विवाह में बैंड बजाने की अनुमति दी गई है. शनिवार को जब इन्हें देवघर आने का मौका मिला तो पूरी टीम बाबा मंदिर पहुंच गई और बैंड के साथ मांदर की थाप पर पूरी टीम ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में जम कर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
देवघरः बाबा मंदिर में दिखा ऐसा नजरा ठिठक गए श्रद्धालुओं के कदम , जानें ऐसा क्यों किया
देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में शनिवार को कलाकारों ने जमकर छउ नृत्य का प्रदर्शन किया. अचानक मंदिर में पारंपरिक नृत्य देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई.
कलाकारों ने देवघर के बाबा मंदिर में किया छउ का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-बाबा मंदिर में दर्शन के लिए वेबसाइट ओपन, जानिए कहां से कराना होगा रजिस्ट्रेशन
अचानक बाबा मंदिर में इनकी कला का प्रदर्शन देख कर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में निजी समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन कर देवघर लौटे इन कलाकारों की लोगों ने खूब सराहना की.