झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः ठाकुरबाड़ी मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी, पुलिस को दी गई सूचना - ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरों ने उड़ाई मूर्ति

देवघर के सारठ प्रखंड के सबेजोर गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी हो गई है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोज की, लेकिन मूर्ति नहीं मिली. अब ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी की सूचना पुलिस को दी है.

years-old-idol-stolen-from-thakurbari-in-sarath
सारठ के ठाकुरबाड़ी से वर्षों पुरानी माता की मूर्ति चोरी

By

Published : Jun 5, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:27 PM IST

देवघरःजिले के सारठ प्रखंड (Sarath Block) के सबेजोर गांव स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से सिंहवाहिनी माता की मूर्ति चोरी हो गई है. सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो मूर्ति सिंहासन पर रखी हुई थी, लेकिन शाम की पूजा के दौरान मूर्ति गायब थी. पुजारी ने मूर्ति चोरी की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. हालांकि, ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी की सूचना सारठ थाने की पुलिस(Sarath Police Station) को दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःदेवघर के इन इलाकों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 अपराधियों की गिरफ्तारी

ग्रामीण अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण मूर्ति की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज अष्टधातु की मर्ति लाए थे जिसे गांव की मंदिर में विराजित किया गया. यह मूर्ति 200 वर्षों से अधिक पुरानी है, जो काफी बहुमूल्य थी. मुखिया जयकुमार सिंह कहते है कि हम लोगों के पूर्वज इस मूर्ति को लाए थे, जिसकी गांव के लोग रोजाना पूजा करते थे. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.

सबेजोर गांव में तीसरी चोरी की घटना
सबेजोर गांव में कुछ दिनों पहले पंचायत सचिवालय से छोटी सोलर प्लेट की चोरी हुई. इसके बाद दो जून की रात्रि में बुनियादी विद्यालय से एमडीएम के बर्तन और खाद्य सामग्री की चोरी हुई. वहीं, तीसरी घटना दिनदहाड़े ठाकुरबाड़ी से सिंहवाहिनी माता की कीमती मूर्ति की चोरी हो गई है. इसके बावजूद पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details