झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- 5 सालों में झारखंड को मिला 3 लाख 50 हजार करोड़

देवघर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देवघर में हुए विकास कार्य और राष्ट्रीय मुद्दों पर मिली सफलता को गिनाया, साथ ही देश की सुरक्षा पर राजनीति करने वाले यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Amit Shah addressed public meeting in Deoghar
देवघर में अमित शाह

By

Published : Dec 14, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 11:06 PM IST

देवघर:शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने देवघर पहुंचे, जहां सबसे पहले वे देवाधिदेव महादेव बाबा बैद्यनाथ में जाकर पूरे विधिविधान से पूजा-अर्चना किए. उसके बाद देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपीए गठबंधन के राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय मुद्दों पर मिली सफलता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान देवघर में हुए विकास कार्य और राष्ट्रीय मुद्दों पर मिली सफलता को गिनाया. उन्होंने बाबा मंदिर को प्रसाद योजना से जोड़कर होने वाले विकास कार्य, एयरपोर्ट, एम्स, आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कश्मीर से धारा 370, राममंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे राष्ट्रीय मुद्दों में मिली सफलता को भी गिनाया, साथ ही देश की सुरक्षा पर राजनीति करने वाले यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-राजनाथ सिंह ने बोकारो में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जन्म से मास्टर तक की पढ़ाई लड़कियों को मुफ्त दी जाएगी

5 सालों में झारखंड को मिला 3 लाख 50 हजार करोड़

शाह ने कहा कि झारखंड में विकास के लिए पांच सालों में भाजपा सरकार ने 3 लाख 50 हजार करोड़ दिया. इस जनसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, पाटलिपुत्रा पटना से सांसद रामकृपाल यादव, राज्यसभा सांसद नित्यानंद राय, स्थानीय विधायक सह प्रत्याशी नारायण दास, मधुपुर विधानसभा से प्रत्याशी व श्रम नियोजन मंत्री राजपालिवार सहित कई गणमान्य भाजपा नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Dec 14, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details