झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जसीडीह थाना के एसआई और मुंशी पर वर्दी का धौंस दिखाकर 20 हजार रुपए मांगने का आरोप, एसपी से शिकायत - देवघर न्यूज

देवघर के जसीडीह थाने के एसआई और मुंशी पर वर्दी का धौंस दिखाकर रुपए मांगने का आरोप लगा (Alligation On Police For Asking Money) है. इस संबंध में श्रेयस अग्रवाल नामक शख्स ने देवघर एसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है.

Jasidih Police Station
Jasidih Police Station

By

Published : Dec 14, 2022, 7:57 PM IST

देवघरः देवघर के जसीडीह थाने के एसआई विकास कुमार और मुंशी गंगा कुमार पर पुलिस का धौंस दिखा कर गाड़ी रुकवाने और 20 हजार रुपए मांगने का आरोप (Demanding Money By Showing Threat Of Uniform) लगा है. इस संबंध में शहर के कास्टर टाउन निवासी श्रेयस अग्रवाल ने देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट को पत्र लिख कर दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढे़ं-देवघर गैंगरेप कांडः पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच जारी

वर्दी का धौंस दिखाकर 20 हजार रुपए मांगने का आरोपः कास्टर टाउन निवासी श्रेयस अग्रवाल का आरोप है कि वो अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान जसीडीह थाने के एसआई विकास कुमार और मुंशी गंगा कुमार अपने वर्दी का धौंस दिखाकर और अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए जांच के बहाने गाड़ी रुकवाई और कागजात की मांग की. जिस पर हमारे ड्राइवर ने सारे कागज दिखा दिए. जिस पर एसआई ने कहा कि सारा कागजात सही हैं. लेकिन कुछ देर बाद 20 हजार रुपए की मांग करने (Alligation On Police For Asking Money) लगे. आरोप है कि इस दौरान दोनों पुलिस कर्मियों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर किसी मामले में फंसा देंगे.

कुछ पुलिस कर्मियों के कारण बदनाम होता है विभागः अपराधियों में भय और जनता में विश्वास जैसे स्लोगन पुलिस के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो अपनी वर्दी का रौब दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं. इस कारण कई लोग पुलिस से डरती है. हालांकि ट्रेनिंग के दौरान ही पुलिस कर्मियों को जनता के साथ कैसे पेश आना है यह सिखाया जाता है, बावजूद ऐसा होना एक सभ्य समाज के लिए सही नहीं हैं. अब मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि एसपी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details