झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल की तैयारी में जुटा देवघर प्रशासन, डीसी और एसपी ने लिया बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर और रूट लाइन का जायजा - झारखंड न्यूज

शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर(Baidyanath Temple Deoghar) में प्रत्येक साल नए साल पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर डीसी और एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 12:44 PM IST

देवघर:नए साल की शुरुआत से पहले बाबा नगरी में बढ़ने वाले भक्तों और सैलानियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है (Administration Review Preparations For New Year in deoghar). बताते चलें कि देवघर के शहरी इलाके को छोड़कर जिले के तमाम पिकनिक स्पॉटों पर नए साल पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है. साथ ही देश के कोने-कोने से लोग बाबा बैद्यनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए नए साल पर पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा बैद्यनाथ की आराधना करते हैं, बाबा उसकी सभी कामना को पूरी करते हैं.

ये भी पढे़ं-नए साल के स्वागत को तैयार हैं देवघर के पर्यटन स्थल, त्रिकूट पहाड़ आज भी वीरान

भक्तों की सुविधा को लेकर दिए कई निर्देशः साथ ही देवघर में नए साल और बसंत पंचमी को देखते हुए बाबा मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में बुधवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री और जिले के पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर रूट लाइन का जायजा लिया (Administration Review Preparations For New Year)और भक्तों की सुविधा और उनकी सहूलियत को देखते हुए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए.

बाबा मंदिर प्रांगण और रूट लाइन का किया निरीक्षणःइस दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री और जिले के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने लॉ एंड ऑर्डर के अलावा सुरक्षा इंतजाम के साथ रूट लाइन और क्यू कॉम्प्लेक्स के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण का भी निरीक्षण किया. आपको बता दें कि बसंत पंचमी और नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर और तमाम पिकनिक स्पॉट पर प्रत्येक साल वर्ष भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है.

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देशः नए साल पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर जिले के डीसी मंजूलाल भजंत्री और पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट ने अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया है, ताकि जिले में नए साल को लेकर उमड़ने वाली भीड़ का कंट्रोल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details