देवघर: जिले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का उद्भेदन किया है. 9 दिसंबर को मोहनपुर थाना के बुढ़वाकुरा के पास दुमका जिला के सरैयाहाट स्थित टोल प्लाजा के कर्मी से बाइक सवार 4 अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5 लाख 48 हजार 505 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई थी. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार छापेमारी की और इस घटना का उद्भेदन करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है.
देवघर में टोल प्लाजा कर्मी से लूटकांड का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार - घटना का उद्भेदन
देवघर में 9 दिसंबर को मोहनपुर थाना के बुढ़वाकुरा के पास टोल प्लाजा के कर्मी से लूट की घटना हुई थी. बाइक सवार 4 अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उससे 5 लाख 48 हजार 505 रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी पढे़ं: देवघर में इंजीनियर तक कर रहे साइबर ठगी, अपराध में परिवार के सदस्यों को भी कर रहे शामिल
लूट की घटना को टोल प्लाजा का ही दूसरा कर्मी गौरव कुमार सिंह ने अंजाम दिया था. देवघर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए गिरिडीह के बेंगाबाद से अपराधियों को बुलाया था, पुलिस ने इस घटना में शामिल गौरव सिंह को टोल प्लाजा से और सुनील कुमार यादव को बेंगाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटकांड में प्रयोग किया गया अपाची मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है. बुधवार को जब टोल प्लाजा के कर्मी रुपयों से भरा बैग बैंक में जमा करने देवघर आ रहा था. इसी दौरान उसके साथ लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.