झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में 'ब्लाइंड मर्डर' से मची सनसनी, शव देखकर भड़के परिजनों ने किया जमकर बवाल

देवघर के ब्रह्मपुर में एक युवक की शव मिलने से शहर में सनसनी मच गई. वही, गुस्साए घरवाले सड़क जाम कर कातिल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

युवक का शव

By

Published : May 25, 2019, 5:57 PM IST

देवघर: देवाधिदेव की नगरी में एक बार फिर खेले गए खूनी खेल के बाद शहर में सन्नाटा पसर गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मौत से चंद सेकेंड पहले तक मृतक को दो अज्ञात सख्श के साथ देखा गया था. जिस वजह से शक की सुई उन्ही दोनों संदिग्धों की तरफ घूम रही है.

परिजन का बयान

बताया जा रहा है कि देवघर के ब्रह्मपुर का रहने कला श्रीकांत यादव हर रोज की तरह दूध लेकर अपने घर से निकला था. घरवालों के अनुशार वह रात के ग्यारह बजे तक हर हाल में अपने घर वापस लौट आता थ, लेकिन शुक्रवार को रात गुजर जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी.

इसी बीच किसी ने सड़क किनारे श्रीकांत की लाश मिलने की जानकारी घरवालों को दी. उसके बाद श्रीकांत की मौत की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते गुस्साए घरवालों ने सड़क जाम कर कातिल की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.

वहीं, सुचना पैकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details