झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: साइबर ठगी मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, नकद समेत अन्य सामान बरामद - देवघर में 6 अपराधी गिरफ्तार

देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 13 मोबाइल, 13 एटीएम, 12 पासबुक, 1 चेकबुक और 9 हजार 800 रुपये नगद बरामद किया है.

देवघर: साइबर ठगी मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार
6 criminals arrested in cyber fraud in Deoghar

By

Published : Jul 6, 2020, 3:07 AM IST

देवघर: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. घर बैठे लोगों के जेब पर डाका डालने वाले 6 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्र से एक बाल अपराधी सहित 5 अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर यूपीआई और ई-वॉलेट के माध्यम से फोन कर लोगों के पैसे अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर साइबर ठगी करते थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साइकिल मार्च के दौरान तेजस्वी का केंद्र पर तंज, 'महंगाई बन गई है भाजपा की नई भौजाई'

साइबर ठगी पर कब तक लगेगा लगाम

देवघर एसपी ने गठित टीम के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक विनोद दास का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वहीं, पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक में हुई 1 करोड़ से भी अधिक के साइबर ठगी मामले में नारायण मंडल की संलिप्तता पाई गई है. सभी को जेल भेज दिया गया. इन अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 13 एटीएम, 12 पासबुक, 1 चेकबुक और 9 हजार 800 रुपये नगद बरामद किया है. लगातार साइबर ठगी मामले में देवघर पुलिस को कामयाबी हासिल हो रही है. ऐसे में देवघर पुलिस साइबर ठगी पर लगाम कब तक लगा पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details