देवघर: अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर झारखंड में 5 स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जाना है, जिसमें 4 देवघर के हरने वाले हैं. चारों स्वतंत्रता सेनानी को घर पर सम्मानित किया गया, जिसमें सारठ से दो स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण तिवारी और देवी प्रसाद सिन्हा चौधरी, जबकि पालोजोरी के माणिक राय और देवघर शहर के प्रियनाथ पांडेय शामिल हैं.
अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर (9 अगस्त) हर साल भारत के राष्ट्रपति देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हैं. इस बार झारखंड से जिन पांच स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाना है, उनमें से चार देवघर के रहने वाले हैं. कोरोना के कारण इस बार राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजे गए शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.