झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः पेट्रोल पंप मालिक के घर डकैती का खुलासा, सामान सहित 4 गिरफ्तार - पेट्रोल पंप मालिक कामदेव रजक के घर में डकैती

देवघर के बाबूपुर में पेट्रोल पंप मालिक के घर हुई डकैती का खुलासा हो गया है. इस कांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं डकैती का कई सामान भी बरामद हुआ है.

4 arrested in petrol pump owner house theft case in deoghar
देवघर के डकैती में संलिप्त चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2021, 10:14 PM IST

देवघरः बाबूपुर में पेट्रोल पंप मालिक के घर हुई डकैती का खुलासा हो गया है. 19 अप्रैल की देर रात रिखिया थाना इलाके के बाबूपुर में पेट्रोल पंप मालिक कामदेव रजक के घर हथियार के बल पर 6 से 7 की संख्या में बदमाशों ने 6 लाख नकद सहित जेवरात की डकैती डाली. जिसको लेकर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम की गठित किया गया था. टीम ने डकैती में संलिप्त चार बदमाशों गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से डकैती के 8 हजार रुपये नकद, एक सोने का चेन और एक अंगूठी बरामद किया गया है.

ये भी पढे़ं-देवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सभी बदमाशों भागने की फिराक में है. इसको लेकर कार्रवाई की गई और सुल्तानगंज रोड दर्दमारा के पास से टेक्निकल टीम के सहयोग से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस डकैती में मनीष कुमार राव, मौसम यादव, उत्तम साह और सुनील यादव शामिल थे, अन्य फरार बदमाशों को पुलिस तलाश रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

deoghar news

ABOUT THE AUTHOR

...view details