देवघरःजिले के आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का रोजगार के लिए चयन हुआ था. इन सभी का चयन गुजरात की सुजुकी कंपनी ने किया है. मंगलवार को डीसी ने चयनित युवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर गुजरात रवाना किया.
देवघरः ITI पास 27 युवक गुजरात हुए रवाना, रोजगार मेला में हुआ था चयन - देवघर के 27 युवकों का रोजगार के लिए चयन
देवघर में झारखंड सरकार की ओर से बसूआडीह स्थित आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का गुजरात की सुजुकी कंपनी में चयन हुआ था. मंगलवार को डीसी ने चयनित युवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर गुजरात रवाना किया.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म
गुजरात के अहमदाबाद की सुजुकी कंपनी में चयन
बीते एक महीने पहले झारखंड सरकार की ओर से बसूआडीह स्थित आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का चयन हुआ था. इनका चयन गुजरात के अहमदाबाद की सुजुकी कंपनी ने किया है. इन सभी का जिला प्रशाशन की देख रेख में स्किल के हिसाब से चयन किया था और अब चयनित युवकों को गुजरात भेजा जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को चयनित युवकों की बस को देवघर समाहरणालय से रवाना किया गया. जिसे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि चयनित युवा 7 महीने की इंटर्नशिप करेंगे, जिसके बाद सभी को नियमित किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन भी करेगी और हर स्थिति से अवगत होते रहेंगे.