झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः ITI पास 27 युवक गुजरात हुए रवाना, रोजगार मेला में हुआ था चयन - देवघर के 27 युवकों का रोजगार के लिए चयन

देवघर में झारखंड सरकार की ओर से बसूआडीह स्थित आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का गुजरात की सुजुकी कंपनी में चयन हुआ था. मंगलवार को डीसी ने चयनित युवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर गुजरात रवाना किया.

27 iti student leave for gujarat from deoghar
रोजगार मेला में चयनित ITI के 27 युवक गुजरात रवाना

By

Published : Jan 12, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:38 PM IST

देवघरःजिले के आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का रोजगार के लिए चयन हुआ था. इन सभी का चयन गुजरात की सुजुकी कंपनी ने किया है. मंगलवार को डीसी ने चयनित युवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर गुजरात रवाना किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म

गुजरात के अहमदाबाद की सुजुकी कंपनी में चयन

बीते एक महीने पहले झारखंड सरकार की ओर से बसूआडीह स्थित आईटीआई कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेला में आईटीआई के 27 युवकों का चयन हुआ था. इनका चयन गुजरात के अहमदाबाद की सुजुकी कंपनी ने किया है. इन सभी का जिला प्रशाशन की देख रेख में स्किल के हिसाब से चयन किया था और अब चयनित युवकों को गुजरात भेजा जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को चयनित युवकों की बस को देवघर समाहरणालय से रवाना किया गया. जिसे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि चयनित युवा 7 महीने की इंटर्नशिप करेंगे, जिसके बाद सभी को नियमित किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन भी करेगी और हर स्थिति से अवगत होते रहेंगे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details