देवघरः साइबर थाने (Deoghar Cyber Police Station) की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र के भौराजमुआ और ठाढ़ीदुलमपुर के साथ साथ जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी, सारवां थाना क्षेत्र के ब्रह्मतरा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा और घोरमारा गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःCYBER CRIME: देवघर में 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लॉटरी का लालच देकर करते थे ठगी
मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में चंदन दास, नंदन दास, चंदन दास, रवि दास, प्रवीण यादव, विकास दास, मौला बक्श अंसारी, रकीब अंसारी, महबूब अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, शहादत अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, सदीक अंसारी, राजू सिंह, विराट सिंह, राजेश मंडल और सुजीत मंडल शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 44 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 2 चेकबुक और 130800 रुपये बरामद किए गए हैं.