देवघर और जामताड़ा से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 एटीएम कार्ड, एक ई-पॉश मशीन बरामद - करमाटांड़ थाना
13:27 January 27
17 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर: पुलिस ने देवघर और जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 मोबाइल, 53 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 13 चेकबुक, 1 ई-पॉश मशीन, 2 मोटरसाइकिल और 33 हजार नगद भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड-ओडिशा सीमा के पास कुएं से शव बरामद, सीमा विवाद में उलझे थाना प्रभारी
देवघर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में चलाए जा रहे साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में देश के कोने-कोने में बैठे लोगों लोगों से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बनकर डिजिटल ठगी करने के आरोपी जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना इलाके के बाबुडीह से अबु तालिब और सफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने देवघर के खागा थाना इलाके के बिराजपुर, पथरोल थाना इलाके के चेतनारी, टेकरा पालोजोरी थाना इलाके के गुलालडीह सिरसा, चित्रा थाना इलाके के ठाड़ी से बाकी 15 साइबर अपराधियों को दबोचा है. इसमें से करमाटांड़ से गिरफ्तार दो आरोपी अबु तालिब और सफीक अंसारी कांड संख्या 07/20 में नामजद अभियुक्त हैं. जिन्हें पहले भी जेल भेजा जा चुका था. इधर जहांगीर मियां भी 175/17 कांड संख्या में मधुपुर पुलिस की ओर से जेल भेजा जा चुका था. इन लोगों ने जेल से आने के बाद फिर वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था.