झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

देवघर में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 20 सिम, 8 एटीएम, 5 पासबुक, 5 चेकबुक, 1 पॉश मशीन सहित 46 हजार 5 सौ रुपया बरामद किया है.

12-cyber-criminals-arrested-in-deoghar
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:37 PM IST

देवघर:जिले में लगातार पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. गुरुवार को पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना इलाके से कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 16 मोबाइल, 20 सिम, 8 एटीएम, 5 पासबुक, 5 चेकबुक, 1 पॉश मशीन सहित 46 हजार 5 सौ रुपया बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की तीन टीमों ने जिले के देवीपुर, सारठ, सोनारायठाड़ी, मोहनपुर, चित्रा, मधुपुर और पालोजोरी थाना इलाके में छापेमारी कर कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही साइबर क्राइम में उपयोग किए जाने वाले उपकरण की भी बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज मंडल भी शामिल है, जिसने एक प्रशासनिक पदाधिकारी के रिश्तेदार से 25,294 रुपये की ठगी की थी, इस मामले में भिवंडी राजस्थान में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि वहीं अभियुक्त प्रकाश मंडल सीएसपी संचालक है, जो साइबर अपराधियों से 20 से 30 प्रतिशत का कमीशन पर काम करता था, सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था.


इसे भी पढे़ं: साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जिले में लगातार पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. गुरुवार को पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना इलाके से कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन साइबर अपराधियों ने कई भोले भाले लोगों को लाखों का चूना लगाया है. साइबर अपराधियों के खिलाफ पूरे झारखंड में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details