झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छिनतई के 11 अपराधी गिरफ्तार - देवघर पुलिस

देवघर पुलिस ने छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से ऑयल टैंकर, 4 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल बरामद किया है.

11 criminal arrested in deoghar
11 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 7:24 PM IST

देवघरः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने क्रूड ऑयल मोटरसाइकिल, मोबाइल छिनतई सहित कई मामलों का खुलासा किया है. मामले में पुलिस 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से ऑयल टैंकर, 4 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा

इसे भी पढ़ें-देवघर में CYBER CRIME के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 48 हजार नगद समेत कई सामान बरामद

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के देवीपुर थाना इलाके में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से बीते दिनों क्रूड ऑयल चोरी का मामला सामने आया था. मामले में कुल 3 लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं ऑयल टैंकर को भी जब्त किया गया है. जिले के विभिन्न थाना इलाकों से हुई चार पहिया वाहन की चोरी मामले में 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो पहिया वाहनों की चोरी में 4 अपराधी सहित मोबाइल छिनतई में 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जिले के विभिन्न थाना इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से पुलिस ने ऑयल टैंकर, 4 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details