झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः 1 दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने करीब एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 32 मोबाइल, 41 सिमकार्ड, 4 पासबुक, 6 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5 मोटरसाइकिल और 1 चेकबुक भी बरामद किया है.

By

Published : Sep 14, 2020, 8:37 PM IST

देवघर में 1 दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार
1 dozen cyber criminals arrested in Deoghar

देवघर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करौ थाना क्षेत्र के जांत और चित्रा थाना क्षेत्र के सोनातरी से करीब एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 32 मोबाइल, 41 सिमकार्ड, 4 पासबुक, 6 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5 मोटरसाइकिल और 1 चेकबुक बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

देश के कोने-कोने में बैठी भोली-भाली जनता की जेबों पर दिनदहाड़े डाका डालने वाले साइबर अपराधियों ने देवघर पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंचते रहते हैं.

साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए देवघर पुलिस लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को धर दबोचते हैं. ऐसे में सोमवार को देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करौ थाना क्षेत्र के जांत और चित्रा थाना क्षेत्र के सोनातरी से एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'

लगातार आ रहे हैं साइबर अपराध के मामले

ये अपराधी लोगों को फोनपे, पेटीएम, वॉलेट रजिस्टर्ड कर, पेटीएम अधिकारी बन, कैश बैक प्राइज देने, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, आम लोगों को फिशिंग कॉल कर, केवायसी अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी का काम करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 32 मोबाइल, 41 सिमकार्ड, 4 पासबुक, 6 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5 मोटरसाइकिल और 1 चेकबुक बरामद किया है.

मामले में देवघर पुलिस अश्विनी कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के चित्रा और करौ थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए एक दर्जन साइबर अपराधियों में से तीन साइबर अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में आये दिन साइबर अपराध का मामला सामने आता है. अब देवघर पुलिस इन साइबर अपराधियों पर लगाम कैसे लगाती है, देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details