चतरा: जिले के सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण के पहले ही दिन कुव्यवस्था का आलम देखने को मिला. प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को फर्श पर ही बैठाया गया. शिक्षकों को एक दरी तक मुहैया नहीं कराई गई.
चतरा में शिक्षकों को निष्ठा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का समय 10 बजे से निर्धारित किया गया था, जो दो घंटे देर से शुरु हुआ. इस दौरान शिक्षकों को नाश्ता भी नसीब नहीं हुआ. भोजन अवकाश के दौरान शिक्षकों को काफी देर तक लाइन में खड़े होकर खाने के लिए भी इंतजार करना पड़ा.