झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेलंगाना से 33 मजदूर पहुंचे चतरा, स्क्रीनिंग के बाद किया गया होम क्वॉरेंटाइन

तेलंगाना से 33 मजदूर चतरा जिला लौटे हैं. ये सभी मजदूर स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचे जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें सावधानी पूर्वक चतरा पहुंचाया. इसके बाद डीसी ने सभी मजदूरों का फूल और मास्क देकर स्वागत किया.

Workers welcomed in chatra
तेलंगाना से 33 मजदूर पहुंचे चतरा

By

Published : May 2, 2020, 5:53 PM IST

चतरा: तेलंगाना से 33 मजदूर चतरा पहुंचे. स्पेशल ट्रेन से रांची के हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने दो अलग-अलग बसों से सभी मजदूरों को सुरक्षित चतरा पहुंचाया. यहां डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी मजदूरों का फूल और मास्क देकर स्वागत किया. जिसके बाद शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्थापित अस्थाई कैंप में सभी मजदूरों की हेल्थ स्क्रीनिंग हुई.

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग करने के बाद सिविल सर्जन डॉ अरुण पासवान और सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज यादव ने सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में अगले 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है. मौके पर जहां मजदूरों ने स्पेशल ट्रेन चला कर तेलंगाना में फंसे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें-आज स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे झारखंड के छात्र, स्टूडेंट्स बोले- THANKYOU

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि सभी मजदूर अभी स्वस्थ हैं. किसी भी मजदूर में कोरोना संक्रमण और उसके लक्षण नहीं दिखे हैं. ऐसे में सभी मजदूरों को सुरक्षित वाहनों से उनके घर भेजा जा रहा है. जहां न सिर्फ उनको होम क्वॉरेंटाइन रहना है और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details