चतरा: तेलंगाना से 33 मजदूर चतरा पहुंचे. स्पेशल ट्रेन से रांची के हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने दो अलग-अलग बसों से सभी मजदूरों को सुरक्षित चतरा पहुंचाया. यहां डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी मजदूरों का फूल और मास्क देकर स्वागत किया. जिसके बाद शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्थापित अस्थाई कैंप में सभी मजदूरों की हेल्थ स्क्रीनिंग हुई.
कोरोना संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग करने के बाद सिविल सर्जन डॉ अरुण पासवान और सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज यादव ने सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में अगले 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है. मौके पर जहां मजदूरों ने स्पेशल ट्रेन चला कर तेलंगाना में फंसे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया.