झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में महिला से 1 लाख 94 हजार रुपये की लूट, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

चतरा के इटखोरी थाना (Itkhori Police Station) क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से 1 लाख 94 हजार रुपये लूट लिए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat
महिला से लूट

By

Published : Aug 31, 2021, 7:28 PM IST

चतरा: जिले के इटखोरी थाना (Itkhori Police Station) क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी इटखोरी चौक पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला से 1 लाख 94 हजार रुपया झपट लिया और फरार हो गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढे़ं: SERAIKELA LOOT LIVE: सरायकेला में साईं मंदिर के पास ऐसे हुई महिलाओं से लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार महिला एसबीआई से पैसे निकालकर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट की यह वारदात थाना से कुछ दूरी पर हुई है, जहां सड़क पर दर्जनों लोग खड़े थे. हालांकि महिला के शोर मचाने के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

महिला से लूट

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

इटखोरी थाना क्षेत्र के टोनाटांड गांव निवासी कौशल्या देवी और रुकमणी देवी आजीविका दुर्गा सखी मंडल चलाती हैं. समूह की कुछ महिलाओं के साथ दोनों एसबीआई बैंक से 1 लाख 94 हजार रुपये निकासी कर अपने घर लौट रही थी. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला के हाथ से बैग झपट लिया और फरार हो गया. जिसके बाद महिला ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गया. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details