चतरा:जिला में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मतदाता भी मुखर होने लगे हैं. एक तरफ जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन तक विभिन्न गांवों में चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर पिछले पांच सालों तक जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेलने वाले मतदाता अब गोलबंद होकर नेताओं के विरुद्ध मोर्चा खोलने लगे हैं. इतना ही नहीं उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वोट बहिष्कार तक का ऐलान कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है लावालौंग प्रखंड. जहां लमटा पंचायत के शिवराजपुर गांव के लोगों ने इस बार चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चुनाव समाप्त होते ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने वादों और इरादों को भूल जाते हैं. जिसका कोप भाजन अपना बहुमूल्य मत देकर सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाली भोली-भाली ग्रामीण जनता को होना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण वोट देकर सांसद और विधायक के अलावे जनप्रतिनिधियों का चुनाव तो कर लेते हैं लेकिन उनके गांव में व्याप्त मूलभूत समस्याओं से उन्हें निजात नहीं मिल पाता है.