झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न रहने से ग्रामीण परेशान, इलाज के लिए भटक रहे

चतरा जिले में सराडू स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाज कराने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्र जाते तो है, लेकिन उन्हें वहां इलाज करवाने के लिए कोई डॉक्टर ही नहीं मिल रहा है.

people-facing-problem-in-saradhu-health-center-in-chatra
सराडू स्वास्थ्य केंद्र की हालत

By

Published : Jan 12, 2021, 1:17 PM IST

चतरा: केंद्र और राज्य सरकार अस्पतालों को चुस्त-दुरुस्त रखने का लाख दावा करती है, लेकिन हकीकत इनके दावों को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं. किसी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी तो कहीं दवाइयों की कमी है. चतरा जिले के सराडू गांव के लोग इन दिनों बेलगाम स्वास्थ्यकर्मियों से काफी परेशान हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्र दिखने में तो अस्पताल है, लेकिन जब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, तब उन्हें हकीकत से रूबरू होना पड़ता है. इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थकर्मी के नाम पर एक नर्स है, लेकिन वो भी कई महीनों से लापता है.

देखें पूरी खबर
डॉक्टर की कमीपहले सराडू स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक थे, लेकिन उन्होंने भी अपनी सुविधा के मुताबिक अपनी प्रतिनियुक्ति अन्य अस्पताल में करवा ली. ऐसे में जो मरीज आते हैं उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है. लोग तो यहां तक कहते हैं कि यहां इलाज की जगह जान गंवानी पड़ती है. सराडू में यह एकमात्र अस्पताल है, जिस पर पूरे गांव के लोग निर्भर हैं. गांव के अलावा उसके आसपास के लोगों की जान माल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी इसी अस्पताल पर होती है, लेकिन यही अस्पताल आज लोगों के लिए जानलेवा बन गया है.

इसे भी पढे़ं-मौत के सौदागरः फर्जी डॉक्टर की जद में लोग, लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

अस्पताल की हालत देखने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस बदहाली का कारण पूछा तो उन्होंने डॉक्टर की कमी और एएनएम के छुट्टी पर चले जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details