चतरा: केंद्र और राज्य सरकार अस्पतालों को चुस्त-दुरुस्त रखने का लाख दावा करती है, लेकिन हकीकत इनके दावों को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं. किसी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी तो कहीं दवाइयों की कमी है. चतरा जिले के सराडू गांव के लोग इन दिनों बेलगाम स्वास्थ्यकर्मियों से काफी परेशान हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्र दिखने में तो अस्पताल है, लेकिन जब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, तब उन्हें हकीकत से रूबरू होना पड़ता है. इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थकर्मी के नाम पर एक नर्स है, लेकिन वो भी कई महीनों से लापता है.
चतरा: स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न रहने से ग्रामीण परेशान, इलाज के लिए भटक रहे
चतरा जिले में सराडू स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाज कराने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्र जाते तो है, लेकिन उन्हें वहां इलाज करवाने के लिए कोई डॉक्टर ही नहीं मिल रहा है.
सराडू स्वास्थ्य केंद्र की हालत
इसे भी पढे़ं-मौत के सौदागरः फर्जी डॉक्टर की जद में लोग, लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़
अस्पताल की हालत देखने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस बदहाली का कारण पूछा तो उन्होंने डॉक्टर की कमी और एएनएम के छुट्टी पर चले जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.