चतरा: जिले में बिना मीटर चालू किए हुए हजारों रुपये का बिल जारी कर दिया गया है. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल फतहा गांव के लोग बिजली विभाग से बेहद नाराज हैं. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपायुक्त से करते हुए विरोध जताया है.
चतरा में बिजली विभाग के विरुद्ध फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बगैर मीटर रीडिंग हजारों का बिल भेजने का आरोप - चतरा में ग्रामीण परेशान
चतरा जिले में बिजली विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. ग्रामीणों का कहना है कि बगैर मीटर रीडिंग के हजारों का बिल भेजा जा रहा है. इसी के तहत ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा है.
बिजली विभाग से परेशान ग्रामीण
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कार्यपालक अभियंता ने पहचानने से किया इनकार, तो धरने पर बैठ गई जल सहिया
इससे गांव में जानमाल की क्षति का भय हमेशा बना रहता है. इस बाबत कई बार ग्रामीणों ने विद्युत पदाधिकारियों से बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. उपभोक्ताओं ने समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध वरीय अधिकारियों से किया है. समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.