झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, लगाया भू-माफिया को अवैध कब्जा दिलाने का आरोप

चतरा में विवादित भूमि की मापी और जांच करने पुलिस के साथ डहुरी गांव पहुंचे अंचल निरीक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत कर अंचल निरीक्षक को उनके चंगुल से मुक्त कराया.

villagers-hostaged-circle-inspectors-and-policemen-in-chatra
चतराः ग्रामीणों ने अंचल निरीक्षक और पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

By

Published : Mar 19, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 2:07 PM IST

चतराः सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में उस समय पुलिस और अंचल निरीक्षक की फजीहत हो गई जब ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. दरअसल, ग्रामीणों ने अंचल कर्मियों और पुलिस पर भू-माफियाओं से मिलीभगत कर करीब 28 एकड़ जंगली भूमि का फर्जी हुकुमनामा बनाकर अवैध कब्जा दिलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहसबाजी भी हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर वर्दी का नाजायज फायदा उठाकर ग्रामीणों को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबादः सुरक्षा गार्ड और ECL कर्मियों को बंधक बनाकर लूटा, सूचना देने पुलिस ने भी उल्टे लगाई फटकार

मरमदिरी गांव निवासी सुशील पाठक की 28.13 एकड़ विवादित भूमि की मापी और जांच करने पुलिस के साथ अंचल निरीक्षक डहुरी गांव पहुंचे थे. जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और अंचल निरीक्षक की जांच का विरोध करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है. बावजूद कार्यपालक दंडाधिकारी विपिन दुबे की ओर से नाजायज तरीके से विवादित भूमि पर अवैध कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत कर अंचल निरीक्षक को उनके चंगुल से मुक्त कराया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details