चतरा: 30 नवंबर को होने वाले चतरा विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर आज शाम भोंपू का शोर थम जाएगा. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में स्टार प्रचारकों को उतारकर अपना आखिरी दांव खेलने में लगे हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम पलों में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चतरा पहुंचेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह बाबा घाट मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. इसको लेकर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगेंगे.