चतरा: जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस और एसडीपीओ की स्पेशल टीम ने बिहार में सप्लाई के लिए भेजे जा रहे एक्सप्लोसिव की बड़ी खेप के साथ गिरोह के दो तस्करों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से सप्लाई के लिए ले जा रहे हाई एक्सप्लोसिव दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन, विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
चतरा: केन बम और हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, कई समान बरामद - चतरा पुलिस खबर
चतरा जिले की पुलिस ने केन बम और हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए कार्रवाई की गई. तस्करों के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद किये हैं.
अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-धनबाद: यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक, 16 लोगों की होगी नियुक्ति
अपराधी लंबे समय से क्राइम में संलिप्त
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक लंबे समय से क्राइम की दुनिया में सक्रिय रहा है. क्षेत्र में लूटपाट और बाइक चोरी समेत अन्य घटनाओं में उसके लंबे समय से संलिप्तता रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के गया जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
Last Updated : Dec 30, 2020, 5:01 PM IST