चतरा: जिले में मौसम की बेरुखी ने आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है. शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश के साथ हुए वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली. वज्रपात से लावालौंग थानाक्षेत्र के चुकरू गांव के रहने वाले हिरामन यादव और सुरेंद्र उरांव की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक अन्य भूषण यादव गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैसे हुई घटना
तीनों युवक मवेशियों को चराने हरहद के दीपूटांड जंगल गए थे. इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों जंगल में ही एक पेड़ के नीचे छिप गए. इसी बीच पेड़ पर ही वज्रपात हुई. वज्रपात की चपेट में आने से हिरामन और सुरेंद्र की मौत हो गई. वहीं, भूषण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है.