झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: दो उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी के 3 लाख 74 हजार रूपया भी बरामद

चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को 3 लाख 74 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस को कई बैंको के पासबुक और कागजात बरामद हुए हैं.

दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2019, 11:29 PM IST

चतरा : जिला पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें नक्सली गतिविधि में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लेवी के पौने चार लाख रूपये भी बरामद किए हैं. जिला पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

देखें पूरी खबर


पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने बताया कि दोनों आरोपी कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, आक्रमण गंझू और भीखन गंझू के इशारे पर गैर कानूनी काम करते थे. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी पिपरवार के अशोका कोल प्रोजेक्ट, कल्याणपुर कांटा घर और पुरनाडीह कोल परियोजना के डीओ होल्डर्स को धमकाकर लेवी वसूलने का काम करते थे.

इसे भी पढ़ें:-PLFI का एरिया कमांडर मुकेश गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहा था साजिश

पुलिस कप्तान अखिलेश बी वारियर ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई बैंकों के करीब दो दर्जन पासबुक और चेक बुक के साथ-साथ कोयलांचल में लेवी वसूली से संबंधित सूची बरामद किया है.

प्रति वाहन एक-एक हजार रूपये करता था अवैध वसूली
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारउग्रवादी धनराज भोक्ता उर्फ मिठू और विगन भोक्ता के पास से लेवी का 3 लाख 74 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों नक्सली टंडवा में गैर कानूनी तरीके से शांति संचालन समिति का गठन कर कोयलांचल में संचालित वाहनों से अवैध लेवी वसूली करता था.

इसे भी पढ़ें:-बॉबी हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, मुख्यारोपी अनूप कच्छप गिरफ्तार

77 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि कोयलांचल से लेवी की अवैध उगाही के मामले में 77 लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ-साथ सीसीएल के अधिकारी और कर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ पिपरवार थाना में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details