चतराः जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की ओर से नक्सली के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान साढ़े सात लाख कीमत के ब्राउन सुगर के साथ दो अंतरराज्यीय गिरोन के तस्कर को गिरफ्तार किया गया. दोनों तस्करों के पास से 4.35 ग्राम ब्राउन सुगर भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ेंःचतरा में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के टिकवा पत्थर मोड़ के पास एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम अभियान चला रही थी. इसी दौरान दोनों तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
फरार तस्कर को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान दीपक कुमार और शंभू कुमार नाम के दो अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के कुछ सदस्य फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही फरार तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा.