चतरा:जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने एक टीपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद की है.
सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उग्रवादी कपिल टीपीसी का जोनल कमांडर है. कपिल के ऊपर विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है. कपिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सालों से प्रयास कर रही थी. बीते दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कपिल हजारीबाग और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि को दुरुस्त कर रहा था. साथ ही ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों को डराकर लेवी की वसूली कर रहा था.