झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के जोनल कमांडर गिरफ्तार - सिमरिया पुलिस

सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

TPC zonal commander arrested in Chatra
गिरफ्तार टीपीसी कमांडर

By

Published : Jan 30, 2020, 9:07 PM IST

चतरा:जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने एक टीपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उग्रवादी कपिल टीपीसी का जोनल कमांडर है. कपिल के ऊपर विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है. कपिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सालों से प्रयास कर रही थी. बीते दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कपिल हजारीबाग और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि को दुरुस्त कर रहा था. साथ ही ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों को डराकर लेवी की वसूली कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि कपिल अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सिमरिया और बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्र केंदू, केसरी, कासियातु, सिबला, राजगुरु और करमटांड़ के आसपास भ्रमण कर रहा है. इसी दौरान विशेष सूत्रों से 29 जनवरी को जानकारी मिली कि कपिल अपना टीम से किसी निजी काम को लेकर बाहर निकलने वाला है, इसी सूचना के आलोक में छापेमारी टीम गठित की गई और केंदू कसारी के रास्ते सिमरिया आने वाली मुख्य रोड से पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर कपिल मुख्य रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु चोपे टोला के ननकू अगरिया का बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details