चतराः जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने गए एक युवक से चोरों ने एक लाख रुपए लूटने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार स्टोन क्रशर का कर्मी नावाडीह बैंक ऑफ इंडिया में एक लाख रुपया जमा करने गया था. उसी बीच बैंक पांच लुटेरों ने युवक को किसी बात में उलझाकर उसके एक लाख रुपये उड़ा लिए.
युवक से एक लाख रुपए के लूट की कोशिश, ग्रामीणों ने पांचों चोरो को दबोचा - स्टोन क्रशर कर्मी से लूट की कोशिश
चतरा में पांच चोरों ने मिलकर एक युवक को लुटने की कोशिश की. युवक बैंक ऑफ इंडिया में लगभग एक लाख रुपए जमा करने के लिए निकला था. इस बीच चोरों ने उससे पैसे की लूट कर भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की मदद से चोर भाग नहीं पाए और चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.
एक लाख रूपए के लूट की कोशिश
ये भी पढ़ें-दल बदलू और 'खामोश' नेता बदल सकते हैं चुनावी समीकरण, राजनीतिक दलों को उठाना पड़ सकता है खामियाजा
पीड़ित ने आनन-फानन में रोल गांव के ग्रामीणों को फोन किया तभी ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पावर सब स्टेशन के पास भाग रहे कार से पांच चोरों को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को सिमरिया पुलिस को सौंप दिया. इधर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Nov 16, 2019, 9:36 PM IST