चतरा: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके मद्देनजर आजसू ने चतरा की सिमरिया विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक दिया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो खुद विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर पार्टी के जमीनी संगठन को टटोल रहे हैं, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके.
सिमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आजसू के चूल्हा प्रमुख समागम आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीमो सुदेश महतो ने 10 हजार चूल्हा प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सिमरिया की तस्वीर और तकदीर बदलने की जरूरत है. ऐसे में अभी से ही कार्यकर्ताओं और युवाओं को तैयारी में जुटने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मनोज चंद्रा के नेतृत्व में जन संधारण शासन स्थापित करेंगे.
1 लाख 65 हजार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 10 हजार 4 सौ 75 चूल्हा प्रमुख तैयार किए गए हैं. उन्हें विधानसभा क्षेत्र के 7 प्रखंडों के गांव के अलग-अलग 10 मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पटल में पहली बार ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक इन 60 दिनों में पूरी आबादी की गरीबी दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.