झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: सिमरिया में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- बदलेगी झारखंड की तकदीर और तस्वीर - AJSU supremo Sudesh Mahato

सिमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आजसू के चूल्हा प्रमुख समागम आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीमो सुदेश महतो ने 10 हजार चूल्हा प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सिमरिया की तस्वीर और तकदीर बदलने की जरूरत है. ऐसे में अभी से ही कार्यकर्ताओं और युवाओं को तैयारी में जुटने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मनोज चंद्रा के नेतृत्व में जन संधारण शासन स्थापित करेंगे.

सिमरिया में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फूंका चुनावी बिगुल

By

Published : Oct 15, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:21 AM IST

चतरा: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके मद्देनजर आजसू ने चतरा की सिमरिया विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक दिया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो खुद विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर पार्टी के जमीनी संगठन को टटोल रहे हैं, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके.

वीडियो में देखें पूरी खबर

सिमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आजसू के चूल्हा प्रमुख समागम आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीमो सुदेश महतो ने 10 हजार चूल्हा प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सिमरिया की तस्वीर और तकदीर बदलने की जरूरत है. ऐसे में अभी से ही कार्यकर्ताओं और युवाओं को तैयारी में जुटने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मनोज चंद्रा के नेतृत्व में जन संधारण शासन स्थापित करेंगे.

1 लाख 65 हजार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 10 हजार 4 सौ 75 चूल्हा प्रमुख तैयार किए गए हैं. उन्हें विधानसभा क्षेत्र के 7 प्रखंडों के गांव के अलग-अलग 10 मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पटल में पहली बार ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक इन 60 दिनों में पूरी आबादी की गरीबी दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक सावना लकड़ा का निधन, कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे राजकीय सम्मान की मांग

सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी निचले स्तर पर जाकर काम कर रही है. संगठन को मजबूत बना रही है. आज के दिन में राजनीति कुछ खास नामचीन लोगों तक स्थित रह गई है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नजरुल हसन हाशमी ने कहा कि चूल्हा प्रमुख और बूथ प्रभारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाएं. इसके साथ ही पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करने की बात कही.

सिमरिया विस चुनाव प्रभारी विकास राणा ने कहा कि पार्टी ने पूरे झारखंड के लोगों को हक और अधिकार दिलाने का काम किया है. इस बार विधानसभा चुनाव में सिमरिया में परिवर्तन होगा. उन्होंने मनोज चंद्रा को जिताने का आह्वान किया. विस प्रभारी मनोज चंद्रा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सिमरिया की दशा और दिशा को बदलने की जरूरत है. जो झारखंड की दशा है वह सिमरिया की भी है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details