चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के पक्की सड़क पर 12 वर्षीय लड़का सूरज कुमार पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीर अवस्था में घायल हो गया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. रेफरल अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई.
चतरा: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, परिजनों में छाया मातम - चतरा में सड़क दुर्घटना
चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के पक्की सड़क पर सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL
इस संबंध में सिमरिया थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि आरोपी चालक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सूरज के परिजनों ने इस संबंध में सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि सरकारी कानूनों के मुताबिक जो भी प्रावधान होंगे सूरज के परिवारों को मुहैया कराया जाएगा. सूरज की मौत से घर में मातम का माहौल है.