चतराः जिले के सिमरिया पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बगरा जबड़ा के पक्की सड़क के पास से पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जब्त किया है.
चतरा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मौके से दो अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल
एसडीपीओ बचनदेव कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्करी के धंधे में संलिप्त कुछ तस्कर अफीम लेकर बगरा की ओर आ रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बगरा और जबड़ा के इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही एक तस्कर को शक के आधार पर पकड़ा गया, जिनके पास से दो किलो अफीम के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जबकि दो अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.