झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में जहरीला फल खाने से 24 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार, मचा हड़कंप - Dhuna Panchayat of Chatra

चतरा के धुना पंचायत में जहरीला फल खाने से 24 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सभी बच्चों को भर्ती कराया गया है.

school children sick after eating poisonous fruit in Chatra
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चे

By

Published : Jan 30, 2020, 9:36 AM IST

चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के धुना पंचायत में जहरीला फल खाने से 24 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. फल खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने बताया कि बच्चे स्कूल के पीछे जंगल की तरफ एक साथ घूमने गए थे. वहां बच्चों ने बगंडी का फल देखा जो देखने में बादाम जैसा लगा. बच्चों ने बादाम समझ कर जंगली फल बगंडी को खा लिया. घर लौटने पर बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ. उसके बाद बच्चे उल्टी करने लगे.

पारा शिक्षक देवकुमार रविदास को पता चला कि बगंडी खाने से कई बच्चों की तबीयत खराब हुई है. एक साथ इतने बच्चों के बीमार पड़ने से गांव में कोहराम मच गया है. देवकुमार ने तत्काल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

ये भी देखें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले आरपीएन सिंह, कहा- पार्टी की प्रायोरिटी लिस्ट में किसानों की ऋण माफी

चिकित्सकों ने बताया कि विषैले फल बगंडी को खाने से पेट में दर्द और उल्टी होती है. इसे अधिक खाने पर लोग बेहोश हो जाते हैं. कभी-कभी यह जानलेवा भी हो जाता है. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद बच्चों की स्थिति अब खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details