झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में गोली और लाठी की सरकार, जनता देगी मुंहतोड़ जवाब: सत्यानंद भोक्ता - lathicharge on women

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर पुलिसिया बर्बरता के मामले में राज्य सरकार हर मोर्चे पर घिरती जा रही है. विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे राज्य सरकार की विफलता बताते हुए प्रदेश की रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया है.

पूर्व कृषि मंत्री ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 26, 2019, 1:53 PM IST

चतरा: रांची में आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर पुलिसिया बर्बरता के मामले में राज्य सरकार हर मोर्चे पर घिरती जा रही है. प्रदेश की विपक्षी पार्टियां और उनके नेता अधिकार मांग रही महिलाओं पर बरसी पुलिस की लाठियों को राजनीतिक मुद्दा बनाकर उसे भुनाने में जुट गए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे राज्य सरकार की विफलता बताते हुए प्रदेश की रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सूबे के पूर्व कृषि मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रदेश में विकास की नहीं बल्कि गोली और लाठी की सरकार है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार आधी आबादी की जुबान गोलियों और लाठियों के सहारे बंद करने पर तुली है. उन्होंने कहा है कि जनता अब जाग चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में लोग विकास विरोधी सरकार को इसका जवाब पत्थर से देंगे.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः परिवहन कार्यालय में अब नहीं गलेगी बिचौलियों की दाल, अधिकारी हुए सख्त

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास का दावा करने वाली रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. यही कारण है कि आज आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, पारा शिक्षक और राजस्व कर्मचारी से लेकर विभिन्न विभागों के कर्मी और पदाधिकारी अपने अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसका सीधा असर प्रदेश में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर पड़ने के साथ ही आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में दिख रहा है. आम लोग अपने कार्यों के निष्पादन के लिए कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं और सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी है.

पूर्व मंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रदेश में महिला बटालियन और पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस मौजूद है, तो सरकार ने किस परिस्थिति में महिलाओं को पुरुषों के हाथों पिटवाया है. अधिकार मांग रही निहत्थी महिलाओं पर पुलिस की यह कार्रवाई सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे मामले में सरकार खुद को निर्दोष मानती है, तो दोषी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में रांची में आंदोलित आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाई थीं. पुलिस की इस कार्रवाई में कई आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. सभी विपक्षी पार्टियां सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे चुनावी मुद्दा बना कर भुनाने में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details