चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 99 पर स्थित जबड़ा गांव में कोयला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग सेवाराम की मौत हो गई.
चतरा: घर में घुसा कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक, 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - Chatra News
चतरा में एक कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
चतरा में घर में घुसा कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक
बताया जा रहा है कि घटना में घर में बैठे पति-पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल भेजा है.
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा कर यातायात बहाल किया.