चतरा: जिले में 3 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. तीनों रिश्तेदार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चतरा शहर के लाइन मोहल्ला में आयोजित अपने एक अन्य रिश्तेदार के घर शादी में शिरकत करने जा रहे थे.
चतरा: सड़क हादसे में महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत - Chatra News
चतरा में एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चतरा हजारीबाग मुख्य पथ पर बाइक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई. हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई.
जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिंदुवारी गांव निवासी मोहम्मद सलमान अंसारी हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से अपनी बुआ सुफैदा खातून और फुफेरा भाई मोहम्मद आसिफ के साथ सदर थाना क्षेत्र के आरा गांव से चतरा आ रहा था. इस दौरान चतरा हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित तपेज इलाके में बाइक की गति अत्यधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर एक यात्री बस में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही मोहम्मद आसिफ की मौत हो गई. जबकि सलमान और सूफैदा गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना की पीसीआर टीम ने आनन-फानन में घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोकर बुरा हाल है.