झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 1 की मौत 6 घायल - Road Accident

भरही गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद सिंह की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजन

By

Published : Mar 30, 2019, 9:59 AM IST

चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भरही गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भरही गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद सिंह की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

वीडियो में देखें परी खबर

जानकारी के अनुसार गांव में संचालित ईट भट्ठा में मुंशी का काम करने वाले कृष्णा हिसाब किताब करने के बाद भट्ठा मालिक के ही ट्रैक्टर से घर जा रहे थे. इस दौरान भरही जंगल में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पलटने से कृष्णा उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details