झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी के बाद दुल्हन को लेकर जा रहा था दूल्हा, बीच रास्ते कार हादसे का हुआ शिकार

मूरवे गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक दूल्हा-दुल्हन समेत टंडवा थाना क्षेत्र के सराडू गांव निवासी 2 लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घयलों को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद शकुंतला को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया.

हादसे में क्षतिग्रस्त कार

By

Published : Jun 13, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:23 AM IST

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए 3 को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया.

पहली घटना

वहीं, मूरवे गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक दूल्हा-दुल्हन समेत टंडवा थाना क्षेत्र के सराडू गांव निवासी 2 लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घयलों को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद शकुंतला को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया.

दूसरी घटना
टंडवा थाना के खदैया गांव के पास एक टेंपो और बाइक में टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार तेलियाडीह निवासी संजय शाह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हजारीबाग रेफर कर दिया.

तीसरी घटना
वहीं, हजारीबाग रोड स्थित हुरणाली जंगल के पास दुधवा गांव दंपति की स्कूटी अनियंत्रित होने से घायल हो गए. घायल इंद्रजीत प्रसाद और उनकी पत्नी मुंद्रिका देवी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details