चतरा :सदर थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने चतरा में अफीम तस्कर की तलाश में थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शनिवार को छापेमारी की. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दरअसल, राजस्थान पुलिस ने मामले की जानकारी चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार को दी थी. जिस पर एसडीपीओ के निर्देश पर सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर ने थाना क्षेत्र के इलाके में राजस्थान पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी की और 12 वर्षो से फरार अफीम तस्कर बबलू साव उर्फ धनंजय को गिरफ्तार (Absconding Opium Smuggler Arrested In Chatra) कर लिया.
ये भी पढे़ं-चतरा में सीसीएल कर्मचारी के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, दहशत में परिवार
पनसलवा लाइन मोहल्ला से हुई अफीम तस्कर की गिरफ्तारीः अफीम तस्कर बबलू साव उर्फ धनंजय की गिरफ्तारी शहर के पनसलवा लाइन मोहल्ला स्थित उसके घर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद उसे चतरा के जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है. इसके बाद आरोपी बबलू साव को लेकर राजस्थान पुलिस की टीम वापस राजस्थान लौट गई है.