झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने किया गौ तस्करी की बड़ी योजना का पर्दाफाश, लगातार कर रही है छापेमारी - पुलिस

झारखंड में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद यहां गौ तस्करी निरंतर जारी है, लेकिन इधर चतरा पुलिस निरंतर गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान का ही नतीजा है कि पुलिस ने एक महीने के भीतर गौ तस्करों के विरूद्ध तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों के बड़े खेप को पकड़ने में सफलता पाई है.

तस्करी के लिए ले जाई जा रही गाएं

By

Published : Jul 31, 2019, 7:27 PM IST


चतरा:जिले में गुप्त सूचना के आधार पर देर रात चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने गौ तस्करी की बड़ी योजना का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ तस्करों की तस्करी योजना विफल कर दी बल्कि गोकशी के लिए बांग्लादेश भेजे जा रहे मवेशियों का बड़ा खेप पकड़ने में भी सफलता पाई. हालांकि इस दौरान वाहन चालक को पकड़ने में पुलिस विफल रही.

देखें पूरी खबर


इस मुद्दे पर थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल का कहना है कि जब्त वाहन की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही तस्करी में संलिप्त तस्करों और वाहन मालिक के विरूद्ध गोवंश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details