चतरा:जिले के प्रतापपुर पुलिस ने एक लड़की के शव को चिता से उठा लिया. कौरा मोरहर नदी श्मशान में किशोरी के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई थी. तब पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि नेभी गांव के कुछ लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रमोद साव की बेटी को जहर खिलाकर मार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- चतरा: सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत, गांव में मातम
थाना प्रभारी ने कहा कि शव को बिना किसी सूचना के अंतिम संस्कार के लिए कौरा मोरहर नदी स्थित श्मशान ले जाया गया. जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि किशोरी के शव के ऊपर लकड़ी और मिट्टी का तेल डाल दिया गया था, जिसके बाद शव को उठा लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल लड़की के पिता से पूछताछ की जा रही है.
मृतिक के मामा ने सौतेली मां पर लगाया आरोप
मृतिक के मामा अमोद कुमार ने अपनी भांजी की मौत के लिए सौतेली मां पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लड़की की सौतेली मां ने ही उसे जहर दे दिया है. उन्होंने बताया कि 2008 में उसकी बहन मंजू देवी की मौत के बाद उनके बहनोई प्रमोद साव दूसरी शादी कर ली, तब से उनके भांजी और भांजा के साथ उसकी सौतेली मां दुर्व्यवहार करती आ रही थी.