चतरा: जिले में सदर थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शहर के चौर व सुरही मुहल्ले से हुई है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल बरामद किए हैं.
मोबाइक दुकान में चोरी
इस मामले में की जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ वरुण रजक ने दी है. जहांएसडीपीओ ने बताया कि समाहरणालय के समीप स्थित निधि शरण के मोबाइल दुकान से 5 अगस्त को मोनू भुइयां (चौर मुहल्ला) व धौला भुइयां (सुरही नगवां) ने दुकान का भेंटीलेटर तोड़कर 26 नया मोबाइल और 6 रिपेयरिंग के लिए दिया गया मोबाईल चोरी कर लिया था.
चतरा पुलिस ने 2 मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, 5 मोबाइल किए बरामद - मोबाइल चोरी करने वालो दो चोर गिरफ्तार
चतरा जिले में शनिवार को पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से 5 मोबाइल बरामद की है. बता दें कि 5 अगस्त को दोनों चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
चतरा में पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया
इसे भी पढ़ें-धनबाद में मोटर गैराज में चोरी, 5 लाख के मोटर पार्ट्स ले उड़े चोर
टीम गठित कर छापेमारी अभियान
एसडीपीओ ने बताया कि इसके लिए एक पुलिस निरीक्षक चतरा सह सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई. दोनों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया.