झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने जब्त की 540 लीटर स्प्रिट, बिहार में खपाए जाने की थी प्लानिंग - jharkhand

चतरा में पुलिस ने स्प्रिट का बड़ा खेप पकड़ा है. तस्कर स्प्रिट का खेप गाड़ी में छुपाकर तस्करी के उद्देश्य से बिहार ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है.

पुलिस ने जब्त की 540 लीटर स्प्रिट

By

Published : Jul 27, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 8:45 PM IST

चतरा: जिले में पुलिस ने एक बार फिर सक्रिय शराब तस्करों को बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. अभियान के दौरान जोरी थाना पुलिस ने स्प्रिट का बड़ा खेप पकड़ा है. स्प्रिट की बरामदगी चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच-99 पर स्थित थाना क्षेत्र के मुरैनवा मोड़ इलाके से हुई है. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

वशिष्ठनगर जोरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार में अवैध शराब निर्माण के उद्देश्य से तस्कर स्प्रिट की तस्करी चतरा से जोरी के रास्ते करने वाले है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनएच पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही चतरा की ओर से तेजी से आ रही गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें गाड़ी से 18 प्लास्टिक जार में रखा करीब 540 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-निलंबित थाना प्रभारी का खूनी खेल, पत्नी समेत तीन पर दागी गोलियां 1 की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से वाहन ड्राइवर मुकेश भुइयां नाम के तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर बिहार में अवैध शराब निर्माण के उद्देश्य से स्प्रिट गाड़ी में छुपाकर ले जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडल जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 27, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details