चतरा: जिले में पुलिस ने एक बार फिर सक्रिय शराब तस्करों को बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. अभियान के दौरान जोरी थाना पुलिस ने स्प्रिट का बड़ा खेप पकड़ा है. स्प्रिट की बरामदगी चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच-99 पर स्थित थाना क्षेत्र के मुरैनवा मोड़ इलाके से हुई है. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
वशिष्ठनगर जोरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार में अवैध शराब निर्माण के उद्देश्य से तस्कर स्प्रिट की तस्करी चतरा से जोरी के रास्ते करने वाले है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनएच पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही चतरा की ओर से तेजी से आ रही गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें गाड़ी से 18 प्लास्टिक जार में रखा करीब 540 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया.