झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन के अंदर गाड़ कर रखी भारी मात्रा में अफीम और डोडा, पुलिस ने 1 तस्कर को किया गिरफ्तार - Opium arrested by smugglers

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों का एक गिरोह अन्य राज्यों में तस्करी के उद्देश्य से गांव में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों को संग्रह कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन कर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी के लिए भेजा गया. अभियान के दौरान बंदरचुआं गांव के रामजीत गंझू नामक तस्कर के घर से 13 किलो गिला अफीम व 8 सौ 35 किलो डोडा बरामद किया गया.

चतरा में पुलिस ने अफीम तस्कर को पकड़ा

By

Published : Jun 10, 2019, 7:51 PM IST

चतरा: जिले में सक्रिय मौत के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सैट और वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अफीम तस्करों को बड़ा झटका दिया है. टीम ने थाना क्षेत्र के बंदरचुआं गांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर गिला अफीम और डोडा बरामद किया है. पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों का एक गिरोह अन्य राज्यों में तस्करी के उद्देश्य से गांव में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों को संग्रह कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन कर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी के लिए भेजा गया. अभियान के दौरान बंदरचुआं गांव के रामजीत गंझू नामक तस्कर के घर से 13 किलो गिला अफीम व 8 सौ 35 किलो डोडा बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि तस्कर बकाइन, कोल्हुआ, कुरीद, गितातरी व सजनी गांव से अफीम और डोडा की खरीद कर बंदरचुआं गांव में संग्रहित कर रहे थे. इतना ही नहीं पुलिस को तस्करी की भनक तक न लगे इसे लेकर तस्करों ने अफीम और डोडा को प्लास्टिक बोरों में बंद कर जमीन के अंदर गाड़ रखा था. डीएसपी ने बताया कि मामले में उक्त गांवों के 11 लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

छापेमारी अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर अफीम और डोडा बरामदगी के बाद पुलिस ने बकाइन, कोल्हुआ, कुरीद, गितातरी, सजनी और बंदरचुआं गांव के तपेश्वर गंझू, नरेश यादव, दिनेश महतो, राजो यादव, दिलीप महतो, मनीष महतो, सोनू साहू, मोनू साहू, चूमना महतो, जागो गंझू व अजय गंझू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अभियान के दौरान उक्त सभी तस्कर मौके पर पुलिस को देखकर फरार हो गए थे। डीएसपी ने बताया कि फरार तस्करो के धर-पकड़ के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details