झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तस्कर ने ट्रैक्टर में एक खास जगह गुप्त बॉक्स में छिपाई शराब, बिहार ले जाने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

चतरा में अंतरराज्यीय तस्करों ने ट्रैक्टर में छिपाकर अवैध शराब तस्करी की साजिश रची थी. शराब माफिया गैंग के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने नाटकीय ढंग से कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता पाई है. SP ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार और उनकी टीम ने अवैध शराब के बड़े खेप पकड़ा है.

Police found  success against liquor mafia
शराब माफिया के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता

By

Published : May 19, 2021, 6:25 PM IST

चतरा:जिले में अंतर्राज्यीय शराब माफिया गैंग के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार और उनकी टीम ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस को यह सफलता चतरा-ईटखोरी मुख्यमार्ग पर स्थित तपेज इलाके से मिली है. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि एक ट्रैक्टर को जब्त किया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों से कर रहे वसूली, स्पेशल ब्रांच ने डीसी-एसपी को भेजी रिपोर्ट

अवैध शराब तस्करी की रची थी साजिश

गिरफ्तार तस्कर सुभाष कुमार बिहार के पटना जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि बिहार में शराब खपाने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय शराब तस्करों की ओर से ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक के पास गुप्त बॉक्स बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक अंग्रेजी शराब तस्करी की साजिश रची गई थी.

पुलिस ने किया भांडाफोड़

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लव कुमार को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिसके बाद तलाशी के दौरान ट्रैक्टर के डाला में हाइड्रोलिक के पास एक बॉक्स बनाया गया था जिसमें छिपाकर शराब रखी गई थी. पुलिस ने 46 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है.

सक्रिय शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी

एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की खेप को बिहार भेजी जा रही थी. एसडीपीओ के अनुसार तस्करों की ओर से ट्रैक्टर के बॉक्स से 144 बोतल शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि सटीक सूचना तंत्र और पुलिस के सूझबूझ से तस्करों के योजना पर पानी फिरा है. पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. एसडीपीओ ने बताया कि जिले में सक्रिय शराब तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details