चतराः जिले में अनाज वितरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई हुई है. इसको लेकर सिमरिया प्रखंड के केंदु गांव के लोगों को दो महीने का राशन न मिलने की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई और राशन डीलर सस्पेंड कर दिया गया.
चंद्रयान 3 के नाम पर काटा था राशन, पीडीएस डीलर निलंबित - झारखंड न्यूज
चतरा में पीडीएस डीलर को निलंबित कर दिया गया है. लाभुकों के बीच राशन का वितरण नहीं करने की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच के बाद डीलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. ये पूरा मामला सिमरिया प्रखंड के केंदु गांव का है.
Published : Sep 14, 2023, 6:49 PM IST
सिमरिया प्रखंड के केंदु गांव के सरस्वती स्वयं सहायता समूह चलाने वालीं अनिता देवी द्वारा जुलाई-अगस्त माह तक का अनाज कार्डधारियों को नहीं दिया गया. इससे गुस्साए लाभुकों ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया और अनुमंडल पदाधिकारी से दो माह का अनाज दिलवाने की मांग की. राशन कार्डधारियों का कहना है कि डीलर अनिता देवी ने चंद्रयान मिशन में हुए खर्च के नाम पर उनका अनाज का काट लिया है और दो महीने तक राशन का वितरण नहीं किया. लाभुकों ने बताया कि अनाज नहीं मिलने से परिवार में भुखमरी की स्थिति हो गई.
इस बाबत कार्डधारियों ने अनुमंडल कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत भी दी. जिसकी पड़ताल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई, जिसमें दोषी पाये जाने पर केंदु की राशन डीलर अनिता देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और वहां के कार्डधारियों को जबड़ा के राशन डीलर में समायोजित किया गया है. इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस कार्रवाई के बाद शीघ्र ही केंदु गांव के सभी कार्डधारियों को अनाज उपलब्ध करा दिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिमरिया प्रखंड में इस बार प्रखंड के विभिन्न गांव से अगस्त माह के राशन में कटौती की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसको लेकर लाभुक की ओर से लिखित रूप से प्रशासन को आवेदन भी दिया जा रहा है.